How to Create a Blog in Hindi (ब्लॉग कैसे बनायें) – 2019 - Hindi 2 Help - Internet Ki Puri Jankari Hindi Me !

Breaking

Back to Top

Sunday 7 April 2019

How to Create a Blog in Hindi (ब्लॉग कैसे बनायें) – 2019

How to Create a Blog on Blogger- Hello दोस्तों आप सभी जानते होंगे की Online Earning करने के लिए Blog सबसे Best Medium होता है क्योंकि Blog पर आप Ads को Place कर सकते हैं और Affiliate Marketing कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपकी कोई Website है जिसे आप Internet पर Promote करना चाहते हैं तो Blog आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है।
Image result for How to Create a Blog on Blogger Complete Guide for Beginners in Hindi
Internet पर अपनी पहचान बनाने और Internet पर पैसे कमाने के लिए Blogging एक बहुत ही बेहतर Medium है आज लाखों लोग Internet पर अपना Blog Create करके अपनी Online Earning करते हैं। “How to Create a Blog on Blogger”
इसलिए अगर आप भी Online Earning करना चाहते हैं तो Blog आपके लिए बहुत ही Best Option हो सकता है। Blogging करने के लिए आपके पास दो सबसे Best Platforms होते हैं। 01- Blogger and 02- WordPress.
ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि Blogging करने के लिए उन्हें Coding सीखनी होगी और इसके बाद ही वह Internet पर अपना Blog बना सकेंगे तो अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो हम आपको बता दें की Blogger और WordPress यह दो ऐसे Platform हैं जहाँ आप बिना Coding सीखे ही अपना Blog Create कर सकेंगे और उस Blog से Earning भी कर सकेंगे। इसलिए आज के इस Article में हम सीखेंगे की How to Create a Blog on Blogger जिससे हम Blogger पर एक Responsive Blog Create कर सकते हैं।

How to Create a Blog on Blogger

Blogger पर Blog बनाने के लिए आप Free में भी Blog बना सकते हैं लेकिन अगर आप अपने Blog को Internet पर Rank करवाना चाहते हैं तो आपको एक Custom Domain की जरुरत भी होती है। पहले हम आपको बता देते हैं कि Blogger पर Blog बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरुरत होती है और क्यों ?

How to Create a Blog for Free and Make Money

01- Blog Topic- एक Blog Create करने के लिए आपको एक Topic की जरुरत होती है जिससे आप उस Topic पर Articles Create करके अपने Blog पर Publish कर सकते हैं। अगर आपके पास एक अच्छा Topic है तो यह बहुत ही अच्छी बात है लेकिन अगर आपने अभी तक कोई भी Topic Decide नहीं किया है तो आप हमारे Article Best Topics For Blogging or YouTube को Read कर सकते हैं।
इस Article में हमने कुछ बहुत ही Popular Topics के बारे में बताया है तो आप एक बार उस Article को देख लें और अपने Blog के लिए एक Best Topic Decide कर लें।
02- Gmail Account- Blogger पर Blog Create करने के लिए आपके पास एक Gmail Account होना चाहिए जिससे आप अपना Blogger Blog Create कर सकेंगे और Blog Create करने के बाद आपका Gmail Login Id और Password ही आपके Blogger का Login Id and Password बन जाता है।
03- Custom Domain- जैसा की हमने अभी आपको बताया था कि अगर आप अपने Blogger Blog को Internet पर Rank करवाना चाहते हैं तो आपको एक Custom Domain की जरुरत होती है। जो कि आप GoDaddy या Bigrock से Rs- 130 से Rs- 150 के बीच में भी खरीद सकते हैं।
04- Responsive Template- Blogger आपको Free Template Provide करता है लेकिन वह Template बहुत ही Old Model हैं तो आप अपने Blog के लिए एक Responsive Template की जरुरत होती है। आप Internet पर Free में भी Responsive Templates को Download कर सकते हैं।
05- Social Media Accounts- जब आप एक Blog Create करते  है तो उस Blog की Information सिर्फ आपको ही होती है इसलिए आपको जरुरत होती है कि आपके Blog को ज्यादा से ज्यादा लोग जानें और आपके Blog पर Visit करें जिससे आपके Blog पर Traffic भी Increase हो जाता है।

How to Create a Blog for Free and Make Money

Blogger पर Blog Create करने के लिए सबसे पहले आपको Blogger के Custom Domain और Theme को ही लेना होता है और जब आपका Blog Create हो जाए तो आप अपने Blog पर Custom Domain और Responsive Theme को Add कर सकते हैं इसलिए सबसे पहले हम Blogger पर Free में Blog Create करना सीखेंगे। “How to Create a Blog on Blogger”

Blogger Sign Up

Blog Create करने के लिए आपको Blogger पर अपना एक Account Create करना होता है। जिसके लिए सबसे पहले आप Blogger की Official Website पर Visit करें। Blogger की Official Website पर Visit करने के लिए आप अपने Browser पर www.blogger.com को Search करें और Official Website को Open करें।

Blogger Login Google Account

Blogger की Official Website को Open करने के बाद आप Blogger पर Available “Sign Up” or “Create New Blog” के Option पर Click करें।
Image result for How to Create a Blog on Blogger Complete Guide for Beginners in Hindi
अब आपके सामने ऊपर दी गयी Image की तरह एक Page Open हो जाएगा इस Page में आपको आपके Blog का नाम (Blog Name), Blog का Address ,और Template Select करना होता है।
01- सबसे पहले आप Title के Box में अपने Blog का Title Enter करें।
For Example- हमारे Blog का Title है “All Hindi 2 Help” इस प्रकार आप भी अपने Blog के लिए एक Title Enter करें। Title Enter करने के लिए आप एक से दो Words का ही Use करें क्योंकि अगर आप ज्यादा लम्बा Long Title Enter करेंगे तो वह SEO के Point of View से अच्छा नहीं होगा।
02- अब आपको अपने Blog के लिए एक Web Address Enter करना होता है। क्योंकि यह Web Address Blogger आपको Free में Provide करता है और आपको बाद में अपने Blog पर Custom Domain को add करना है इसलिए आप किसी भी Word से अपना Free Blog बना सकते हैं।
जब आप एक Address Create करने के लिए कुछ Words को Enter करें तो Words के बीच Space या Symbols का Use ना करें।
03- Blogger आपको Free Templates Provide करता है जिनमे से कुछ Templates आपको Account Create करते समय ही मिलते है आपको इन्हीं Templates में से किसी एक Template को Select करना होता है।
जब आप इन चीजों को अच्छी तरह से Set कर लें उसके बाद आप “Create a Blog” के Option पर Click करें।
इस तरह से आपका Free Blog Blogger पर Create हो जाता है।

Blogspot Sign in Old Account

अब अगर आपके पास Already एक Blogger Blog है और आप एक और Blog को अपने उसी Account पर Create करना चाहते हैं तो आपको Blogger पर दोबारा Account Create करने की जरुरत नहीं होती है। Old Account से Blogger Blog Create करने के लिए आप निचे दिए Instructions को follow करें।
01- Sign in your Old Account- सबसे पहले आप अपने Blogger Account को Open करें और Dashboard को Open करें।
Image result for How to Create a Blog on Blogger Complete Guide for Beginners in Hindi
02- Click On New Blog Option- Dashboard को Login करने के बाद आप देखें Left Side Bar में ऊपर ऊपर आपके पुराने Blog का नाम Show हो रहा होगा तो आप अपने Blog Name पर अपने Mouse को ले जाएं तो आपके सामने एक छोटा सी List Open होगी और वहाँ आपको New Blog का Option मिल जाएगा आप उस New Blog के Option पर Click करें।
03- Create your Another New Blog- अब आपको अपना Blog Name (Title), Blog URL (Address) और Template Select करना होगा और आपका एक दूसरा Blog आपके पुराने Account पर ही Create हो जाएगा।

Important Questions (How to Create a Blog on Blogger)

Image result for How to Create a Blog on Blogger Complete Guide for Beginners in Hindi

Blogspot Website

हम सभी यह सोचते हैं की क्या हम Blogger पर एक Website Create कर सकते हैं ?
हम आपको बता दें कि Blogger एक Blogging Platform है और Blogger पर आप सिर्फ Blogs ही Create कर सकते हैं। लेकिन Responsive Templates का Use करके आप अपने Blog को एक Website जैसा Look दे सकते हैं पर वह एक Blog ही रहेगा तो अगर आप आप एक Website बनाना चाहते हैं तो आपको WordPress का Use करना होगा। “How to Create a Blog on Blogger”

Blogger App

बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि क्या वह Mobile से Blogging कर सकते हैं तो हाँ आप अपने Android Phone से भी Blogging कर सकते हैं। Google Playstore पर Blogger का App Available है आप उस App को Download कर ले और अपने Android Phone पर ही Blogging कर सकते हैं।
Mobile Phone पर Proper Blogging करने के लिए आपको कुछ Extra Apps का भी Use कर सकते हैं जिससे कि आप Blogging को आसानी से कर सकेंगे और साथ ही आपको बहुत ही ज्यादा आसानी भी हो जाएगी।
हमने Best Earning Apps for Android Phones एक Article Write किया था जिसमे हमने Blogging के लिए कुछ Important Android Apps को Download Link के साथ Share किया है आप उस Article को एक बारे देख लें और उन Apps को अपने Smart Phone पर Download कर लें जिससे आप अपने Android Phone पर ही Blogging कर सकेंगे।

Blogging for Money

बहुत सारे लोग इस बात को लेकर भी Confuse होते हैं कि क्या वह Blogger का Use करके Online Earning कर सकते हैं तो हम आपको बता दें की Online Earning करने के लिए आप Google Adsense Ads को अपने Blog पर और Articles पर आसानी से लगा सकते हैं और अपनी Online Earning को Increase कर सकते हैं।
Blog से Online Earning करने के लिए आपको अपने Blog को Popular बनाना होगा जिससे की आपके Blog पर Daily बहुत ही ज्यादा Traffic हो और आपकी Online Earning हो सके।

Best Language For Blogging

Blogging करने के लिए कौन से Language ज्यादा Best होती है और किस Language के Blog को Create करने पर ज्यादा Earning हो सकती है ?
सबसे पहली चीज की Blog Create करने के लिए आप बहुत सारी Languages का Use कर सकते है क्योंकि Google Adsense अब बहुत सारे Languages को Support करता है और Internet पर लगभग सभी Languages पर Searches भी होती है।
अब दूसरा सवाल की Earning करने के लिए कौन सी Language ज्यादा Best है तो हम आपको यही Suggest करेंगे की अगर आपकी English अच्छी है तो आप English Language में ही अपना Blog Create करे जिससे की Worldwide Traffic आपको मिल सके क्योंकि बहुत सारी ऐसी Countries हैं जहाँ पर आपको बहुत ही ज्यादा CPC (Click Per Cost) मिल जाता है।
लेकिन अगर आप किसी Specific Country को Target करके Content Create करते हैं तो आपको उस Country में सबसे ज्यादा Search की जाने वाली Language या जिस Language पर Competition कम हो आप उस Language में अपना Blog Create करें। How to Create a Blog on Blogger
For Example: India में अब ज्यादातर लोग किसी भी Keyword के बाद In Hindi Word का Use करता है और Hindi Blogs की संख्या English Blogs से कम है तो Hindi Blogs के Success होने के Chances ज्यादा होते है According to English Blog तो आप Hindi में किसी भी Topic पर Blog को Create करके उस Blog से Online Earning कर सकते हैं।

In Conclusion (How to Create a Blog on Blogger)

How to Create a Blog on Blogger- Blogger Online Blogging करने के लिए सबसे Best Platform होता है जिसपर आप Free में अपना Blog Create कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि इस Article को Read करने के बाद आप आसानी से अपना Blogger Blog Create कर सकेंगे और अपने Blog से Online Earning भी कर सकेंगे
अगर आपका कोई Question है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं हम कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द आपको Reply करके आपके Question का Answer आपको दे सकें।

No comments:

Post a Comment