क्या आप जानते हैं की Google Safe Search Feature किया हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करे | छोटे बच्चो के लिए कैसे उपयोगी हैं आज हम इसके बारे में बात करेंगे | आज की इस Technology की दुनिया में बच्चो को Internet से दूर रखना मुश्किल हैं खास तौर पर छोटे बच्चो को दूर रखना माता पिता के लिए बहुत बढ़ी परेशानी हैं कई मामलों में तो बच्चे अपने माता पिता से भी अधिक जानते हैं Technology और Internet के बारे में और यही बात बहुत बड़ी समस्या का कारण भी हैं |
जब भी Internet की बात आती हैं तो सबसे पहले हमारे मन में Google का नाम आता हैं क्यों की यह सबसे बड़ा Search Engine हैं बहुत से लोग इसका इस्तेमाल डेली करते हैं ओर इसमें अधिक संख्या बच्चो की होती हैं इस लिए हम आपके साथ में गूगल का Google Safe Search के बारे में बताये | ताकि आप इसका इस्तेमाल करके अपने बच्चो को Internet पर Safe रख सके |
आजकल छोटे-छोटे बच्चे भी Internet से जुड़ रहे हैं ताकि वो Online Study और विडियो देख सके | लेकिन उसी के साथ में Internet पर कुछ ऐसा Material भी हैं जो की बच्चो के लिए बिलकुल सही नहीं हैं ओर जिससे बच्चो पर गलत प्रभाव पड़ता हैं इसी बात को ध्यान में रंक कर | गूगल ने Google Safe Search Feature को तैयार किया हैं इसका उपयोग करना बहुत सरल हैं |
Google Safe Search Kya Hai Bad Websites Ko Block Kaise Kare
Google Search Engine में आपको विभिन Feature मिल जायेगे | जिससे आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं ताकि आपको उस तरह की सर्च रिज़ल्ट मिले | लेकिन हम आपको बतायगे की बच्चो के लिए गूगल सर्च को कैसे सेफ बनाये | तो सबसे पहले आपको बता दे की Google Safe Search कोई दूसरा Search Engine नहीं हैं यह गूगल सर्च का ही हिस्सा हैं यह Feature काफी अच्छा हैं क्यों की इसमें आप Violent और Adult Content को Filter कर सकते हैं |आप इसे Pornography को block कर सकते हैं यह 100% सही नहीं हैं लेकिन फिर भी आपको इससे बहुत मदद मिलेगी | Violent, Adult Content को Block करने में बहुत मदद करेगा | इसकी मदद से आप Adult Videos, Images को Block कर सकते हैं हम आपको Step By Step बतायगे ताकि आप भी इसका उपयोग कर सके | और अपने बच्चो को Internet पर Safe रक सके |
1.आप Google Homepages को open करे | उस के बाद में आपको नीचे Right Side पर Setting का option मिलेगा | वहा पर क्लीक कर दे |
2.जब आप setting पर क्लिक करे | तब आपको बहुत से option मिलेगे | उसमे आप एक Search setting का भी option होगा | वहा पर क्लिक करे |
3.जब आप Search Setting को open करेंगे | तब सबसे पहले Safe Search Filter का option होगा | उस पर आप Tick करके setting सेव पर क्लिक कर दे | उसे बाद में आप इसका उपयोग कर सकते है |
Conclusion : आप सोच रहे होंगे की Google Safe Search Feature उपयोग करना चाहिए या नहीं तो यह बिलकुल आप पर निर्भर करता हैं अगर आपको Search Result में Violent और Adult Content को Block करना चाहते हैं तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं ओर जब चाहिए आप इस On/Off कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment