हेल्लो फ्रिएंड्स इस आर्टिकल में मैं आपको 7 Best Useful and Helpful android apps के बारे में बताने वाला हूजिनसे आपकी Life आसान हो जायेगी और आप इन एप्स से आप अपने सभी जरुरी काम अपने मोबाइल से कर पाएंगेगूगल प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत से एप्स है जिनकी मदद से आप अपने बहुत से जरुरी काम अपने मोबाइल से कर सकते हैगूगल प्ले स्टोर पर millions कि संख्या में एप्स है और वो भी अलग–अलग Category में जैसे एडिटर्स पिक्स, फीचर्ड, बेस्ट सेलिंग, टॉप फ्री, टॉप पैड आदि लेकिन बहुत से लोगो को पता नहीं होता कि कोनसा एप्स कैसे वर्क करता हैऔर अगर आप फोटो एडिटर लिखकर गूगल प्ले पर सर्च करते है तो आपको बहुत से फोटो एडिटिंग के एप्स दिखाई देतेहै लेकिन अगर आप नहीं जानते कि कोनसा बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्स है तो आपको सभी एप्स इंस्टाल करके देखना होताहै एंड इससे आपका time और Internet data दोनों waste होता है अगर आपको पहले से पता होगा कि फोटोएडिटिंग के लिए सबसे बेस्ट pics art है तो आप आसानी से अपना time और data बचा सकते है इसलिए आज मैंआपको 5 या 6 नहीं बल्कि 7 ऐसे Android apps के बारे में बताने वाला हू जो आपके लिए बहुत ही useful and helpful है
7 Best Useful and Helpful android apps in हिंदी
- PixelPhone Dialer, Contacts – CLICK HERE TO DOWNLOAD
ये एक बेस्ट डायलर है ये सबसे जायदा कस्तमाइजेवल और फीचर पैक फोन एप्स मेसे एक है ये पिक्सल फोन अपीयरेंस बदलने के लिए अलग अलग फोंट्स के थीम्स के साथ आता है इसमें फोंट्स को एडजस्ट करने कि काबिलियत है ये डायल पैड और फोटो साइज़ को भी कस्टोमाइज कर सकता है इसमें आप कॉल को ब्लाक भी कर सकते है इसमे आपको बिल्ट एंड कॉलर आईडी मिलती है ये एक फ्री डायलर है जिसमे आप कॉल भी रिकॉर्ड कर सकते है और इसका प्रो वेर्जन 2.99 डॉलर में का है जिसे आप प्ले स्टोर से buy कर सकते है
- Sleep As Android- CLICK HERE TO DOWNLOAD
अगर आप एक अलार्म क्लोक खोज रहे है तो आपके लिए Sleep As Android बेस्ट है आपको इसे एक बार जरुर ट्राय करना चाहिए ये एप साबित करता है कि अलार्म क्लोक आपको जगाने के साथ साथ और भी बहुत से काम कर सकता है इसमें आप आप नीद के समय अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते है इससे आप नीद में कुछ बोलते है या नहीं ये आपको पता चल जाता है इससे आप किसी भी टाइम जैसे 15 या 30 मिनट पर सेट कर सकते है ये आपको टाइम पर जगा देगा और इसमें आपको वोइस रिमाइंड भी मिलता है
- Dango – CLICK HERE TO DOWNLOAD
कहा जाता है कि एक पिक्चर हजार शब्दों के बराबर होती है, वाही डेगो लाखो शब्दों के बराबर साबित हो सकता है इसमें फिंगरटिप्स पर जिफ, इमोजी और स्टिकर्स कि बढ़ी लाइब्रेरी मिलती है यह किसी भी एप कि मदद से भेजे और प्राप्त किये मैसेज को विस्लेषित करके बताता है कि कोनसा इमोजी या जिफ किस मैसेज के लिए सही रहेगा
अगर आपको लगता है कि स्टॉक मार्केटिंग में ट्रेडिंग खतरनाक चीज है और इससे आपके जीवन पर परेसनिया आ सकती है तो bux सारी चीजों को गेम में तब्दील कर देता है जिससे आप गेम खेलकर स्टॉक मार्केटिंग के बारे में जान सकते है इस तरह ये आपके मन के डर को दूर कर देता है
- Pearltrees CLICK HERE TO DOWNLOAD
ये एक बेस्ट फाइल मैनेजर है जो आपको फाइल कलेक्संस तैयार करने की सुविधा देता है इसमें फोटोज वेब पेजेज फाइलस और नोट्स शामिल हो सकते है आप जरुरत के हिसाब से सेटिंग कर सकते है और स्पेसिफिक फाइल टाइप्स या थीम्स का कलेक्शन तैयार कर सकते है
- Pushbullet CLICK HERE TO DOWNLOAD
पुशबुलेट एक फ्री एंड्रोइड एप है ये एप्लिकेसन आपका काफी समय बचा सकता है ये हर 5 मिनट में मोबाइल चैक करने के झंझट से मुक्ति दिलाता है इससे आप आसानी से और बहुत ही कम टाइम में कोई भी फाइल या लिंक अपने मोबाइल से कंप्यूटर पर भेज सकते है और कंप्यूटर से कोई फाइल या लिंक मोबाइल पर भेज सकते है
- Zinio- CLICK HERE TO DOWNLOAD
कुछ लोगो का मानना है कि डिजिटल युग के आने से बाद प्रिंट का जमाना खत्म हो गया है आप Zinio की मदद से डिजिटल युग में भी प्रिंट को जिन्दा रख सकते है ये दुनिया की हज़ारो मेगजीन के लेटेस्ट और पुरानेअंको को एक्सेस करने की सुबिधा देता है आप सिंगल इश्यू खरीद सकते है या अपनी पसंदीदा मैग्जीन को सब्स्क्राइब भी कर सकते है
इस तरह इन एप्स का इस्तेमाल करके आप बहुत से काम कर सकते है और अपना समय बचा सकते है
Friends अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोसिअल नेटवर्किंग साईट पर जरुर शेयर कर और आपको इस पोस्ट में कुछ समझ न आया हो तो कमेन्ट करके जरुर बताये
Tags- Best useful and helpful 7 android apps in hindi, android apps jinse aapki life asan ho jayegi, 7 android apps jo har mobile me install honi chahaiye, kisi bhi mobile phone ke liye best android apps in hindi, 7 android apps aapke mobile phone smartphone me jarur install hone chahaiye.
No comments:
Post a Comment