अपने Mobile & Computer पर दूसरे का Whatsapp मैसेज कैसे पढ़े.
आज का पोस्ट बड़ा ही interesting होने वाला है। क्युकी आज इस पोस्ट में हम आपको दूसरे के whatsapp message को read करने के दो तरीके बताएँगे। इससे आप जान सकेंगे कि कैसे अपने Girlfriend या Boyfriend या किसी का भी whatsapp message read करते है।
इसके द्वारा आप जान सकते है कि आपके गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड किस-किससे whatsapp पर बात करती है। इसके लिए आपको बहुत simple सा काम करना पड़ेगा। जिसकी पूरी जानकारी आपको नीचे बताया जा रहा है। पोस्ट को पूरा पढ़िए ताकि आप भी किसी के whatsapp message read कर सके और वो भी बहुत आसान तरीके से |
Method 1 : दूसरे का व्हाट्सप्प मैसेज अपने Android फ़ोन में कैसे पढ़ें ?
Whatsap Message Read करने के लिए आपको अपने मोबाइल में एक Android App Download करना पड़ेगा। इस app से आप बड़ी आसानी से किसी का भी Message Read कर सकेगे
इसके लिए आपको Scan for whatsApp web नाम की एक app download करना होगा। पर हम उससे पहले इसके बारे में जान लेते है की ये app है क्या ? और कैसे काम करता है
WhatScan For WhatsApp Web app क्या है और कैसे काम करता है ?
आप इस app से अपने एक ही whatsapp account को multi device में use कर सकते है। यानि अगर आपके पास Smartphone और Tablet दोनों है तो दोनों में आप same whatsapp account को यूज़ कर सकते है। दोनों device पर आप messages, images videos send/receive कर सकते है।
Step .1 दूसरे का whatsapp msg अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ से whatScan for whatsApp web app का apk डाउनलोड कर लीजिये।
Get It Now On ApkPure
Step .2 डाउनलोड होने के बाद इसे install कीजिये। ये Apk फाइल है इसलिए अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर Unknown Sources ऑप्शन को on करना है, तभी ये app आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो पायेगा।
Step .3 इनस्टॉल होने के बाद इसको ओपन कीजिये। अब आपको इसकी बेसिक सी सेटिंग दिखाई देगी | भाषा सेलेक्ट कर लेना और पासवर्ड सेट लेना। आप अपने अनुसार इसकी सेटिंग को कर लीजिए। इसके बाद आपको QR Code मिलेगा, जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिख रहा है –
Step .4 अब जिस किसी का भी व्हाट्सएप्प मैसेज आप पड़ना चाहते अपने फ़ोन में, उसका फ़ोन कुछ समय के लिए आपके पास होना चाहिए तभी आप उसका whatsapp message read कर सकते है। जैसे ही उसका फ़ोन आपके पास आ जाएगा, उसका whatsapp open करना और आपको राईट में तीन बिंदु दिखेगी उस मेनू में जाकर whatsapp web ऑप्शन को select कर लीजिये जैसे निचे screen shoot में दिखाया गया है –
Step .5 फिर आपको QR कोड को स्कैन करने के लिए कहा जायेगा। अब उसके बाद (victim) के whatsapp से अपने फ़ोन में whatscan for whatsapp app के QR कोड को स्कैन कर लीजिये। फिर आपको कुछ second रुकना होगा कुछ ही सेकंड के बाद उसका व्हाट्सएप्प आपके whatscan से कनेक्ट हो जायेगा, 😃 बस आपका काम हो जायेगा अब आप उसके सभी message recieve/send कर पाओगे' | अब आप उसका फ़ोन वापस कर दीजिये –
अब आप देखेंगे कि उसके सभी Group, Personal Chating, सभी message, Photo & Video आपके फ़ोन में आने लगेंगे। इस तरह आप whatscan app की मदत से दूसरे का whatsapp msg आसानी से अपने फ़ोन में पढ़ सकते है। ये जो तरीका हा बहुत आसान था में आशा करता हु की आपको ये अच्छे से समज आया होगा
जब तक वो (जिसका व्हाट्सप्प को आपने स्कैन किया है) अपने फ़ोन में whatsapp web में जाकर लॉगआउट नहीं करेगा तब तक उसके सारे whatsapp messages आपके फ़ोन में आते रहेंगे। अगर उसने logout कर दिया तो आप उसके message नही पड़ पायेगे इसके लिए दुबारा से आपको उसका whatsapp scan करना पड़ेगा
No comments:
Post a Comment