New Website/Blog को Google में Rank कैसे कराये 10 टिप्स - Hindi 2 Help - Internet Ki Puri Jankari Hindi Me !

Breaking

Back to Top

Friday 5 July 2019

New Website/Blog को Google में Rank कैसे कराये 10 टिप्स


Image result for New Blog\Website को Google में Rank कैसे कराये 10 टिप्स
New Website Blog को Google में Rank कैसे कराये 10 टिप्स
New Blog\Website को Google में Rank कैसे कराये 10 टिप्स जानने के बाद आपकी वेबसाइट को Google के First Page आजायेगा, SEO कैसे करे अगर आप एक Newbie Blogger हैं अभी अपने ब्लॉग start किये है तो Blogging Guidelines की जरूरत है, Website Google Ranking Improve करके Blog Post को रैंक कैसे कराये, क्योकि की नये ब्लॉगर Biggest Blogging Mistake करते है, जैसे :- Website में Template/Themes कौन सा लगाये. Post कैसे लिखना हैं. Important Plugins कौनसा है, Website का SEO कैसे किया जता है,
अगर आप एक Newbie Blogger और अभी-अभी अपना New Blog Create किये है तो ये पोस्ट आपके लिए है, वेबसाइट रैंक कैसे कराये 10 टिप्स बताने वाला हु post को अच्छे से पढ़ करो follow करे आपकी वेबसाइट Google के First Page पर Rank हो जायेगा,

New Blog\Website को Google में Rank कैसे कराये 10 टिप्स

वेबसाइट बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपकी Website Google Search में नहीं आ रही है तो मैं आपको 10 टिप्स बताने वाला हूं जिससे आप अपनी वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज पर एक दिन में ला सकते हैं, न्यू वेबसाइट बनाने के बाद क्या करें जिससे ज्यादा से ज्यादा हमारी वेबसाइट पर गूगल से traffic आये,
Website top rank on google, bing, yahoo, dark webWebsite को Google में Rank कैसे कराये 10 टिप्स

1. Choose Top-Level Domain

वेबसाइट बनाते समय यूजर बहुत बड़ी गलती ये करते है, Sub Domain पर साईट बनाने लगते है ऐसे में आपको Choose Top-Level Domain Select करना चाहिए, जैसे – com, org or net. लेकिन हमरा पैसा ना खर्च हो इसीलिए Sub Domain पर वेबसाइट बना लेते है, subdomain free website Blogspot. wix subdomain. Choose a free sub-domain of eu.nu, web.gg, us.nf, int.nf, tv.gg, co.gp, ऐसे डोमेन नाम मत लगाये अपनी वेबसाइट में ranking में effect पढता है, आपको Top-Level Domain Select करना होगा इसके लिए Godaddy.com Se Rs.99 Me Domain Kaise Register Kare सकते हैं,

2. Choose a Micro Niche Topic

डोमेन Domain and Hosting Buy के बाद से हम अपनी Complete Website Design करने के बाद से सबसे महत्वपूर्ण होता है Blog Post Ideas कहाँ से ले किस टॉपिक पर ब्लॉग Post लिखे जिसे अधिक से अधिक Google पर Search किया जाता हो, अगर आपकी वेबसाइट किसी एक Niche Topic पर है तो ज्यादा चांस रहता है आपकी वेबसाइट पर ट्राफिक आना,
अपनी वेबसाइट पर किसी भी Category से Related पोस्ट लिख रहे हैं तो आपको Trending Topic Search करना चाहिए इससे ज्यादा चांस है, अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर पोस्ट लिखते हैं अधिक चांस रहेगा गूगल से आपकी वेबसाइट पर विजिट आने का इसके लिए आप google trend का इस्तेमाल कर सकते हैं, आपकी वेबसाइट जिस कैटेगरी में होगी उससे संबंधित Trending Topic पता कर सकते हैं,

3. Submit a Sitemap to WMT

ब्लॉग बनाने के बाद Google Webmaster Tools में सबमिट करना ranking के लिए महत्वपूर्ण है, Ownership Verification करने के बाद WMT XML Sitemap Submitted करना बहु ही जरुरी होता, लेकिन नए ब्लॉगर पोस्ट लिखते रहते है और इस्पे ध्यान नहीं देते, मई आपको बता दू सब आपकी वेबसाइट में 7 से 10 post लिख लेते हो उसके बाद गूगल वेबमास्टर टूल में अपनी वेबसाइट को Verify कर ले, Google Search Console देखते रहना चाहिए जो post लिखे हो वह index हो रहा या नहीं, गूगल वेबमास्टर टूल में वेबसाइट को वेरीफाई कैसे करे ये post पढ़े, इस्टे अलवा bing and yahoo search engine में अपनी साईट वेरीफाई करना होगा,

4. Add Google Analytics Tracking Code

अपनी Website पर Traffic Increase करने के लिए Google Analytics से मदद ले सकते, New Blog Create उसपर post लिखना चालू कर दिए आपकी Site पर 25 से 30 Article Publish करने के बाद भी ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो Google Analytics से अपनी website link करे अब आपको यूजर का सारा Data दिखाई देखा, Website पर कितने User Organic आये है और कौन सा keyword रैंक कर रहा live user website पर कटने है, इस लिए वेबसाइट पर ट्रैफिक लेन के लिए Google Analytics अच्छा है, आपको Google Analytics  से बहुत कुछ आईडिया मिल जायेगा, Google Webmaster में अकाउंट कैसे बनाये,

5. Share Social Media

Website का Traffic Increase करने के लिए SEO के साथ Social Media पर भी Blog Post Share करना जरुरी हैं, Social Media पर सबसे पहले अकाउंट बनाये जैसे Facebook,TwitterYouTubePinterest
Social Media पर ब्लॉग post link शेयर करके do-follow backlink प् सकते वर ये वेबसाइट ranking के लिए बहुत अच्छा तरीका है, वेबसाइट पर free में backlink बनाने का,

6. Make A Website Mobile Friendly

जो नए ब्लॉगर होते हैं वह लोग कोई भी Internet से Themes Download कर अपनी वेबसाइट में इंस्टॉल कर देते हैं जिसे वेबसाइट open होने में समय लगता है, Fast Loading User Friendly Mobile Friendly theme लगाये, क्योकि  आज के समय में सबसे अधिक Users वेबसाइट विजिट मोबाइल से करते हैं इसलिए हमें अपनी वेबसाइट को Mobile Friendly Website Design करना चाहिए, वेबसाइट रैंक कैसे कराये इसके लिए Mobile Friendly Themes/Templates लगाने चैये जिस्ता site loading speed fast होना चाहिए| अगर आपकी साईट वर्डप्रेस पर है  फिर AMP Plugin Install करे साईट स्पीड बढ़ जायेगा,

7. Image Optimization for SEO

ज्यादातर यूजर्स जो नए ब्लॉगर होते हैं Google से Free Image  या फिर Copyright Free Images Download  करके Blog Post में add कर देते हैं, ऐसे में वेबसाइट रैंकिंग में दिक्कतें होती हैं Search Engine Crawlers “IMG_7292454” नाम को समझ नहीं पते है,
इसलिए ब्लॉग Post करते समय जो फोटो लगा रहे उसको SEO Friendly Image Optimisation करना बहुत ही जरुरी है,  जो भी फोटो ब्लॉग post में add कर रहे है Alt Text. Title. Caption. Description लिखना जरुरी है, इससे गूगल में फोटो रैंक होगा और यूजर इमेज पर जाकर के इमेज सर्च करेगा तो हमारी वेबसाइट भी दिखेगी और हमारा अपलोड किया हुआ फोटो भी दिखेगा,

8. Write SEO Friendly Meta Description

वेबसाइट पर पोस्ट लिखने के बाद ज्यादातर यूजर Meta Description नहीं लिखते हैं या फिर जो पोस्ट लिखते हैं उसी में से कुछ Word Copy करके Meta Description में Paste कर देते है,  ऐसे में ब्लॉग post ranking में दिक्कत होगा, Meta Description Length कितना होना चाहिए यूजर को नहीं पता होता, ब्लॉक पोस्ट लिए SEO Friendly Meta Description कैसे लिखें और कितने Word का होना चाहिए?
Meta Description 155–160 characters अच्छा होता है और keyword analysis करके मैं Keyword Put करे, जिसे related पोस्ट लिखे हो,

9. Create Unique, Original Blog Content

अक्सर जो नए ब्लॉगर होते हैं सबसे बड़ी गलती यह करते हैं अलग अलग वेबसाइट पर जाकर के Content Copy Paste करते है, थोड़ा यहां से थोड़ा वहां से जानकारी कलेक्ट करते हैं और कॉपी पेस्ट करके अपनी वेबसाइट पर पब्लिश कर देते हैं, लेकिन Good Original content Blog Posts में लिखना होगा,Blog Articles लिखते समय valuable content लिखे जिसे यूजर को फयदा हो user आपकी साईट पर दुबारा आएगा और post शेयर करने का चांस रहेगा, गूगल पर अपनी वेबसाइट की रैंकिंग keyword research tool की मदद ले कर post लिखे, कुछ टॉपिक जैसे, Top 10. Top 5 Full Guide. Full Information. Best Tips ऐसे keyword search ज्यदा होता है,

10. Write Guest on Other Website

अपनी वेबसाइट पर ट्राफिक लाने का सबसे अच्छा तरीका है आप किसी दूसरी वेबसाइट पर जाकर गेस्ट पोस्ट कीजिए आपको तो बैकलिंक्स प्राप्त होगा और साथ में आपको unlimited traffic मिलेगा. अपने ब्लॉग से related किसी दूसरी वेबसाइट पर जाकर Guest Post लिखे, इसे आपको Backlink मिलेगा इसके साथ आपकी साईट गूगल में जल्दी रैंक होगी, Domain Authority और Page Authority जिस वेबसाइट पर ज्यदा हो वहा आपको Guest Post के लिए अल्लो कर दिया जाता है तो ज्यदा चांस है वेबसाइट गूगल के फर्स्ट फेज में रैंक होने का|

निष्कर्ष

इस post में अच्छे से बताये है, New Blog\Website को Google में Rank कैसे कराये 10 टिप्स दिया हु, अगर न्यू ब्लॉगर है और अपनी वेबसाइट को गूगल में रैंक करना चाहते है ये post apke काम आएगा, गूगल पर अपनी वेबसाइट Ranking क्या करना चाहिए और Best तरीका blog या website का rank कराने का क्या है

No comments:

Post a Comment